भोपाल। ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से फरार हुए प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ विचाराधीन कैदियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की कार्रवाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान सराहा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
बिट्टा ने हाल ही में भोपाल में पुलिस द्वारा सिमी के विचाराधीन कैदियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की प्रशंसा की। बिट्टा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया गया है।
यह भी पढ़े :उदयपुर को मिला ड्रग्स का बदनुमा दाग, पुलिस-प्रशासन पर भी प्रश्नचिह्न
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope