फतेहाबाद। प्रदेश की पहली नंदीशाला का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। गांव मताना में बनी इस नंदीशाला के शुभारंभ गौ आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने किया। इस दौरान गौ आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि फतेहाबाद में बनी नंदीशाला बेसहारा गौवंश को बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की तर्ज पर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर नंदीशालाएं खोली जाएंगी। जिसके बाद गौवंश सडक़ों पर नहीं होगा और इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले गौ संरक्षण कानून लागू किया गया है। उन्होंने ग्राम स्तर पर गौग्राम सदन खोले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहरों में गऊशालाओं और नंदी शालाएं खोले जाने से सडक़ पर घूम रहे गौवंश को आश्रय मिलेगा। इससे पूर्व फतेहाबाद में सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर एक अस्थाई नंदीशाला बनाई गई थी जोकि जगह और नंदियों के रख रखाव के लिए नाकाफी साबित हो रही थी। अब पांच एकड़ में नई नंदीशाला का निर्माण किया गया है। [@ नई व पुरानी एक लाख की करेंसी से ठगी का था प्रयास, जानिए कैसे,,,,] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope