• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडी स्थानांतरित करने का विरोध, मंत्री से मिले किसान और आढ़तिए

Mandi move opposed Minister met farmers and Adhtia - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। दी सोनीपत फ्रूट एंड वेजीटेबल कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन सोनीपत के प्रधान ललित खत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के आवास पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि बडी (गन्नौर) में अंतरराष्ट्रीय सब्जी, फल-फूल मंडी की स्थापना किए जाने और वर्तमान सब्जी मंडी की बेहतर क्षमता के चलते नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाना उचित नहीं है, ऐसे में इसे स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू न की जाए।
सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गत रविवार को नई अनाज मंडी में आयोजित सोनीपत कायाकल्प रैली के दौरान सांसद द्वारा सब्जी मंडी को स्थानांतरित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया था, इसे मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया था। उन्होंने कहा कि सब्जी की फसल का बडा हिस्सा जीटी रोड के साथ लगते गांवों और गन्नौर के क्षेत्र में उत्पादन किया जाता है। सरकार द्वारा जीटी रोड पर बडी (गन्नौर) में पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की सब्जी, फल-फूल मंडी को स्थापित किया जा रहा है। जिसके चलते जीटी रोड के गांवों से उत्पादित सब्जी की फसल सीधे अंतरराष्ट्रीय मंडी में पहुंचेगी, इसके चलते सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जी की आवक वैसे ही कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सब्जी मंडी माल की आवक के हिसाब से बडी क्षमता रखती है। ऐसे में नई सब्जी मंडी का निर्माण करने से सरकार पर करोडों रूपए की राशि खर्च करनी होगी, जो व्यवहारिक नहीं होगी और इससे सरकार के पैसे की बर्बादी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सब्जी मंडी में वास्तविक तौर पर अभी भी प्लाट खाली हैं, जिसे इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बार-बार बोली करवाते हुए भी नहीं भरा जा सका है।

खत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए नगर निगम द्वारा भी वर्तमान सब्जी मंडी के पास पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके निर्माण से इस मंडी में आमजन का आवागमन सुगम हो जाएगा। यही नहीं सब्जी मंडी के साथ लगता बडा इलाका सब्जी उत्पादक बहुल है, यदि मंडी को कालुपूर के पास स्थानांतरित किया जाएगा तो जमींदार वहां की बजाय सीधे बडी (गन्नौर) मंडी में ले जाने को प्राथमिकता देगा, इससे भी मंडी राजस्व को नुकसान पहुंचेगा। सब्जी मंडी प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि उनकी मांगों को गंभीरता से सुना गया है। उनकी भावना से शीघ्र ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया जाएगा, ताकि मंडी स्थानांतरण पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस अवसर पर भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा, इंदर गुप्ता, मोहन लाल कुच्छल, जयचंद सैनी, प्रेमचंद सैनी, निर्मल जैन आदि मौजूद रहे।

खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-Mandi move opposed Minister met farmers and Adhtia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mandi move opposed minister met farmers and adhtia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sonipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved