शाहजहांपुर। प्रेम प्रसंग के चलते चार युवकों ने मंडी में एक सब्जी
व्यापारी की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। व्यापारी को बचाने आये परिजनों को भी चाकू
मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में चारो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। [@ खास खबर EXCLUSIVE: समाजवादी पार्टी की टाइमलाइन, कब और कैसे हुआ विवाद ?]
थाना जलालाबाद अंतर्गत मोहल्ला कानून गोयान निवासी विकास गुप्ता
पुत्र रामदेव की जलालाबाद मंडी में सब्जी की आढ़त है। शुक्रवार सुबह विकास आढ़त पर बैठा
हुआ था। इसी दौरान उसके मोहल्ले का रहने वाला अनुज गुप्ता अपने साथी आशीष, रमपत और
तारिक के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जिससे उनके बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान
अनुज ने चाकू निकालकर विकास पर वार करने शुरू कर दिए। उधर विकास का भाई पवन, बहन रूबी
और मां सरोजनी उसे बचाने को दौड़ी तो अनुज व उसके साथियों ने उनको भी चाकू मारकर घायल
कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची
पुलिस सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर
दिया। विकास के पेट में चाकू गहरा लगने से उसकी मौत हो गई।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope