• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मामा मियां की आदत में शुमार है जासूसी

Mama Mia is a habit for spying - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। कहते हैं कि हिन्द-पाक की जन्मकुंडलियों में ही युद्ध के बीज बो दिए गए थे। जो समय समय पर अंकुरित होते रहते हैं। साथ ही ये भी सत्य है कि हिंदुस्तान से अलग हुए पूर्वी पाकिस्तान के राजनेताओं ने अपना पूरा ध्यान जासूसी पर लगाकर भारत की जासूसी कराने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। अपने मंसूबों को साकार करने की दिशा में पाकिस्तान ने अमेरिका भी अपना अभिन्न मित्र बनाया और 1953 में रावलपिंडी से दो सौ किलोमीटर दूर मरी के पहाड़ी जंगलों में फाॅरेन इंटेलीजेंस स्कूल भी स्थापित किया। जो जासूस बनाया करता था। इसके बाद 1974 में दो और इंटेलीजेंस काॅलेज खोले गए। जिसमें एक मियां पीर लाहौर और दूसरा शक्करगढ़ में। जहां स्त्री और पुरुषों को जासूसी के दांव सिखाए जाते हैं। आपको बता दें कि जहां 1971 में पाकिस्तान की 8 यूनिट जासूसी के लिए दिन रात एक किए हुए थी। वहीं 1972 में अकेले 9 महीनों के दौरान भारतीय एजेंसियों ने अकेले जम्मू कश्मीर से 82 पाकिस्तानी एजेंटों को गिरफ्तार किया था। जिनमें 61 भारतीय नागरिक थे। इनमें वे 32 व्यक्ति शामिल नहीं है। जो छद्मवेश में पाकिस्तान के लिए जासूसी किया करते थे। यानी पाकिस्तान ने भारत की जासूसी के लिए अपने निर्माण से ही जोर लगाना शुरू कर दिया था।दिल्ली में पाक दूतावास में जासूसी का भंडाफोड़ चैंका देने वाली बात नहीं है। असल तो ये है कि अमेरिका की चक्की का पिसा हुआ आटा खाने वाले पाकिस्तान की फितरत हमेशा हमारे खिलाफ ही रही है। पाक के बेशर्म हुक्मरान जासूसों को इतना अंधा बना देते है कि वो जनेऊ धारण कर, कान तक गुदवा लेते हैं। ताकि उनकी पहचान उजागर न हों। फॉरेन इंटेलिजेंस स्कूल में ही इन्हें सब कुछ समझा दिया जाता है। मसलन रिश्तों को कैसे इस्तेमाल किया जाए। मामा मियां ने इसी तरीके से जोधपुर के शोएब को अपने जाल में फांसकर अपना उल्लू सीधा किया। कहा जाता है कि दूतावासों में होने वाली नियुक्तियां भी पाकिस्तान की जासूसी का ही एक तरीका है।

यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में 15 साल के बच्चे को बम से उड़ाया

यह भी पढ़े

Web Title-Mama Mia is a habit for spying
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mama, mia, habit, spying, jodhpur, rajasthan, news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved