अमृतसर। पंजाब के राजस्व व लोक संपर्क मंत्री बिक्रम सिंह ने पानी पर सभी का हक बताने वाले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पंजाब का दुश्मन और उनका बचाव करने वाले गुरप्रीत घुग्गी और हिम्मत सिंह शेरगिल को पंजाब का गद्दार करार दिया है। शुक्रवार को मजीठिया ने एक बयान के तहत कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी का षडयंत्र अच्छी तरह समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे बेगानों का साथ देकर घुग्गी और शेरगिल ने अपना पंजाब विरोधी चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने शहीद भगत सिंह जैसी पगड़ी पहनने वाले भगवंत मान से भी केजरीवाल के बयान पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पानी के मुद्दे पर दोगली जुबान के लिए पंजाब के लोग केजरीवाल और उनके वफादारों को कभी माफ नहीं करेंगे। साथ ही उनका साथ दे रहे सभी नेताओं को भी जनता कभी माफ नहीं करेगी। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
एनआईए ने यासीन मलिक को मौत की सजा देने का किया अनुरोध
Daily Horoscope