• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फटकार पर बिफरे केजरीवाल चुनाव आयोग को अदालत में चुनौती देंगे

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को क़डी फटकार लगाई और आगे इस तरह के उल्लंघन पर क़डी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

निर्वाचन आयोग द्वारा केजरीवाल को जारी आदेश के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए निर्वाचन आयोग आदेश के जरिए आपको (केजरीवाल) फटकार लगाता है, और आपसे उम्मीद करता है कि चुनाव के समय अपने भाषण के वक्त आप विशेष एहतियात बरतेंगे। अगर भविष्य में आपने आदर्श आचार संहिता का इसी तरह उल्लंघन किया, तो आयोग चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 16ए सहित अपने पास मौजूद तमाम शक्तियों का इस्तेमाल कर आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

लेकिन इस फटकार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आयोग पर पलटवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी के फैसले को `गैरकानूनी, असंवैधानिक और गलत` करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले को अदालत में चुनौती देंगे।

केजरीवाल ने शिरोधा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, `मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि चुनाव आयोग क्या चाहता है। इससे रिश्वतखोरी नहीं बंद हो सकती, चारों तरफ जमकर पैसा चल रहा है।` उन्होंने आगे कहा, `चुनाव आयोग यह कहना चाहता है कि जो केजरीवाल कह रहे हैं (उनसे पैसे लेलें, मुझे वोट करें) वह मत करें।`

अपने बयान के बचाव में केजरीवाल ने कहा, `मैं लोगों से सिर्फ यह कह रहा हूं कि अगर कांग्रेस और बीजेपी आपको पैसे देती है तो उसे ले लें लेकिन वोट मुझे दीजिए। इसमें भ्रष्टाचार कहां हैक् अगर मैंने कहा होता कि मुझसे पैसे लेकर मुझे वोट दीजिए तब यह भ्रष्टाचार माना जाता। मैंने चुनाव आयोग को लिखित जवाब दे दिया है।` अरविंद केजरीवाल न सिर्फ अपने बयान पर कायम हैं बल्कि उसके बचाव में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिए अपने बयान का हवाला भी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ऎसा ही बयान दिया था जिस पर उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस मिला था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वाले मामले में अदालत ने कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं था। उन्होंने संयोजक ने चुनाव आयोग को सुझाव देते हुए कहा, `मैं समझता हूं कि चुनाव आयोग को इसे अपना नारा बना देना चाहिए कि उन्हें वोट न दें जो आपको पैसे दें, वोट उन्हें दें जो आपको पैसे न दें।`

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

यह भी पढ़े

Web Title-election commission warns kejriwal for breach of model code of conduct
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: election commission, kejriwal, breach, model code of conduct, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved