नई दिल्ली। देश की राजधानी में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किए जाने के
साथ उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर मंगलवार को बढ गई। वहीं फिर
से बर्फबारी होने से हिमाचल प्रदेश में ठिठुरन बढ गई। राज्य में बिजली और
जलापूर्ति लगातार पांचवें दिन ठप रही।
दिल्ली का पारा घटकर 5.2 डिग्री पर आने से ठंड और सर्द हवाओं से
लोग प्रभावित हुए। शहर का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सफदरजंग वेधशाला ने शहर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री बताया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उडानों का परिचालन निर्बाध रहा।
14 रेलगाड़ियों के रद्द होने से परेशानी...
मंगलवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 53 रेलगाड़ियों के लेट होने तथा
14 रेलगाड़ियों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना
पड़ा।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन
किया गया है।
रद्द की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-हैदराबाद
तेलंगाना एक्सप्रेस, जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर
सरयूयमुना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीरश्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना
एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर कानपुर
सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि बुधवार को भी कुछ
रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, जिनमें अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस,
नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल केरल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल
हैं।
हिमाचल में सडकें बर्फ की मोटी चादर से ढक गई...
हिमाचल प्रदेश में यद्यपि मौसम सूखा रहा, केलोंग और सलुनी में एक सेमी और
तीन सेमी बर्फ गिरी। करीब 400 सडकें जिनमें ज्यादातर शिमला और कुल्लू जिले
में हैं, बाधित रहीं जबकि लाहौल और पांगी घाटियों में सामान्य जनजीवन
अस्त-व्यस्त रहा क्योंकि सभी सडकें बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं।
दस लाख रोजगार और टीका-शिखा पर आमने-सामने गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव
12 अगस्त की रात 8 बजे तक होगा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण
हाथियों की संख्या में इजाफा पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
Daily Horoscope