सिरसा। यातायात नियमों पर आधारित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाने का उद्देश्य स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वह भविष्य में बेहतर वाहन चालक साबित हो। बच्चे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। स्कूली बच्चे किसी भी विषय को शीघ्र ही ग्रहण करते है, इसलिए यदि उनको अभी से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाए, तो निश्चित रुप से यह कारगर साबित होगा। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बुधवार सुबह मॉडल संस्कृति स्कूल में ब्लॉक स्तर पर हुई यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बुधवार को समूचे जिला के सातों ब्लॉकों में दूसरे चरण की ब्लॉक स्तर परीक्षा का आयोजन किया गया है। सातों ब्लॉकों में से 36 टीमों का चयन किया जाएगा, जो कि जिलास्तर की होने वाली यातायात प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद रेंज स्तर व प्रदेश स्तर की इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्कूली बच्चों से रूबरू होते हुए आह्वान किया कि वह यातायात नियमों को ग्रहण कर उनकी पालना करें तथा जिला पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान में भाग लें।
ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope