झुंझुनूं। मीडिया स्टडीज विषय में शोध कर रहे जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव देरवाला निवासी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जिला आईईसी समन्वयक महेशकुमार कड़वासरा ने रिसर्च पेपर की हैट्रिक बनाई है। महेश के दिसंबर माह में तीन रिसर्च पेपर अलग-अलग इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल्स के अंकों में प्रकाशित हुए है। ‘औषधि एवं चमत्कारिक उपचार से संबद्ध विज्ञापन प्रकाशन समस्या’ विषय पर किए गए उनके शोध को अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ‘इंडियन स्ट्रीम्स रिसर्च जर्नल’ के संस्करण में प्रकाशित किया है। इसी तरह ‘औषधि एवं चमत्कारिक उपचार विज्ञापनों का प्रकाशन और पाठक मनोविज्ञान’ को ‘गोल्डन रिसर्च थॉट्स’ शोध पत्रिका के अंक में जगह मिली है। तीसरा रिव्यू ऑफ रिसर्च इंटरनेशनल मल्टीडिसिप्लीनरी जर्नल्स के दिसंबर अंक में महेश के पेपर ‘औषधि एवं चमत्कारिक उपचार विज्ञापन प्रकाशन रोकथाम प्रयास’ को जगह मिली है। महेश ने बताया कि उनके किए गए शोध को केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेजा जाएगा। [@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope