• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम के आदेश के बावजूद महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत, विभाग दे रहा सफाई

Mahendragarh youth dies of cancer despite CMs order, department giving clarification - News in Hindi

महेंद्रगढ़। सिहमा में कैंसर पीड़ित युवक प्रवीण कुमार के इलाज के संबंध को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद भी युवक की मौत हो गई। जबकि सीएम ने साफ कहा था कि संबंधित चिकित्सा अधिकारी मरीज के घर का दौरा करे। एम्स कैंसर अस्पताल बाढ़सा (झज्जर) से निर्धारित तिथि लेकर मरीज को वहां ले जाना सुनिश्चित करे।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहाकि सीएम के आदेशों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने 25 मई को ही अस्पताल के डॉ. कृष्ण की ड्यूटी लगाई थी। उन्होंने मरीज के घर का दौरा भी किया था। मरीज को जल्द से जल्द कैंसर अस्पताल बाढ़सा ले जाने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद सीएचसी अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने 26 मई 2023 को पत्र भेजकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को निर्देश जारी किए कि वे स्वयं मरीज को जल्द से जल्द एम्स कैंसर अस्पताल बाढ़सा झज्जर लेकर जाना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने फिर से दिनांक 29 मई 2023 को चिकित्सा धिकारी/प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को आदेश दिए कि एम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा स्वयं मरीज के साथ जाकर परेशानी का समाधान करवाए। ताकि सिविल सर्जन नारनौल को स्थिति से अवगत करवाया जा सके।
इसके बाद सिहमा के चिकित्सा अधिकारी ने मरीज से दूरभाष पर कई बार बात की। एमपीएचडब्ल्यू (मेल) सुदेश व एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) सुमीन को मरीज के घर भेजा गया। इस दौरान मरीज ने टीम को अपनी स्थिति सामान्य बताई थी। इसके बाद 29 मई की शाम करीब 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा के डॉ. कृष्ण को मरीज ने फोन करके बताया कि उसे बाएं कंधे में दर्द है।
एम्बुलेंस की आवश्यकता है ताकि वह नारनौल नागरिक अस्पताल में दिखा सके। मरीज सांय 4:25 बजे पर नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी एंबुलेंस एचआर 55 एजे 5316 से पीजीएआई रोहतक ले जाया गया, जहां मरीज का निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की गई लेकिन बीमारी ज्यादा गंभीर होने की वजह से दुर्भागयवश उसे बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahendragarh youth dies of cancer despite CMs order, department giving clarification
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahendragarh, sihama, chief minister manohar lal, cancer-afflicted youth, praveen kumar, medical officer, patient\s house, aiims, badsa, jhajjar, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar Haryana Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved