भिवानी। ओलंपियन कुश्ती खिलाङी गीता फोेगाट व उसे पिता महाबीर फोगाट पूरे परिवार सहित अपने जीवन पर बनी दंगल फिल्म देखने शुक्रवार रात सिनेमा घर पहुंचे। बता दें कि महाबीर फोगाट ने अपने गांव के लोगों व जानपहचान व रिश्तेदारों के लिए फिल्म के लिए एक पूरा शो बुक करवा रखा था। इस अवसर पर पूरे परिवार ने फिल्म में उनके जीवन की 99 फीसदी सच्चाई होने की बात कही।00 [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
महाबीर अपने परिवार सहित फिल्म देख रहे अपने जानकारों की बीच गए। उनसे फिल्म की फिडबैक ली। इसके बाद पूरा परिवार मीडिया से रुबरु हुआ। फिल्म व अपने जीवन के बारे में विचार सांझा किए। महाबीर फोगाट ने बताया कि फिल्म में उनके जीवन की 99 फिसदी सच्चाई है। उन्होंने हरियाणा सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की। महाबीर ने कहा कि हरियाणा व राजस्थान में आज भी 70 फिसदी मां-बाप अपनी बेटी से बेटे की तुलना में भेदभाव करते हैं जो गलत है। उन्होने कहा कि शुरु में उनका भी विरोध हुआ लेकिन आज सभी उनके पक्ष में हैं।
वहीं गीता ने कहा कि सभी कलाकारों ने उनके जीवन का हुबहु किरदार निभाया है। गीता ने कहा कि अभी वो सभी 6 बहनें अपने गुरु व पिता के सपने को साकार करने के लिए खेलती रहींगी। उन्होने कहा कि जब कोई भी बहन ओलंपिक में पदक लाएगी तब उनके पिता का सपना पूरा होगा। गीता ने कहा कि फिल्म से पहले उन्हें देश के लोग सिर्फ नाम से जानते थे, लेकिन अब उनके चेहरे की भी पहचान बनेगी।
वहीं गीता की दादी जो अपने जीवन में पहली बार सिनेमा घर पहुंची थी, उन्होंने कहा कि वो खुद पहले अपने बेटे महाबीर को बेटियों को खिलाने से रोकती थी, लेकिन आज पता चला कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होता। गीता की मां किताब कौर ने बताया कि वो भी शुरुआत में बेटा चाहती थी, लेकिन आज उनकी बेटियों ने देश का नाम रोशन कर बेटी की कमी को पूरा कर दिया।
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope