बदायूं। बिनावर विधानसभा में गुरुवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने 265 प्लस सीटों से भाजपा की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने सपा ,बसपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने सपा सरकार को गुंडों, माफिया की सरकार बताया और कहा कि उद्योगपति सपा सरकार में उत्तर प्रदेश छोड़कर जा रहे है।
योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार में गुंडे माफिया या तो जेल में होंगे नहीं तो श्मशान में होंगे। [@ मिलिये 94 साल के पंचम सिंह से, जिनसे कांपता था चंबल] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आदित्यनाथ यहीं नही रुके, प्रदेश में डेढ लाख पद पुलिस के खाली बताते हुए बाकी पद बगैर नाम लिए एक ही खानदान के लोगों द्वारा भरने का आरोप लगाया। योगी ने शिक्षकों के 250000 पद खाली बताते हुए सपा सरकार को निकम्मी सरकार कहा।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope