करौली । नादौती उपखंड के ग्राम गुढाचंद्रजी स्थित जय पैलेश में नादौती की माड़ प्रेस सोसायटी की बैठक अध्यछ चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई संम्पन्न। बैठक में अध्यछ शुक्ला ने सोसायटी के सदस्यों की एकजुटता पर दिया जोर। जिस पर सोसायटी के सदस्यों ने सर्ब सम्मति से प्रस्ताव को किया पारित। बैठक में उपाध्यछ दीपेन्द्र सिंह,सचिव बचन सिंह,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा सदस्य देवकीनंदन (देवा शास्त्री),सुरेश शर्मा,कपिल सैन,हुकम चन्द मीना सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope