नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में रविवार सुबह एक गैस सिलिंडर फटने से एक घर
में आग लग गई। पुलिस ने बताया घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
पुलिस ने कहा कि उत्तम नगर की कृष्णा कॉलोनी की एक मंजिली इमारत में
सिलिंडर फटने से लगी आग के बाद सभी लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाल
लिया गया।
यह घटना सुबह करीब 7।45 बजे हुई, जब घर में रहने वाली पूजा ने पडोसियों को
रेफ्रिजरेटर से धुआं निकलने की बात कह बुलाया।
अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे अग्नि नियंत्रण कक्ष
में कॉल आया, जिसके बाद दो दमकल गाडियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन के
अधिकारी ने कहा कि इस बीच सिलेंडर फटने से रसोई घर में आग फैल चुकी थी।
उन्होंने कहा कि आग पर 10 मिनट में काबू पा लिया गया, लेकिन सिलेंडर फटने
की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया था।
(आईएएनएस)
# खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope