श्रीगंगानगर। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट के चलते एक और जहां सरसों की फसल में नुकसान हुआ है, वहीं सब्जियों में भी तेज सर्दी से नुकसान हुआ है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाले से जिले के सब्जी उत्पादकों को खासी चपत लगी है। सब्जी में यह नुकसान 15 से 18 प्रतिशत आंका गया है। सर्दी के चलते सब्जियों को नुकसान से बचाने के लिए किसानों द्वारा तमाम प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं मगर, फिर भी सर्दी ने अपना असर दिखाया है। जनवरी माह में श्रीगंगानगर जिले में कड़ाके की सर्दी जन जीवन को ठप कर दिया था। वहीं तापमान के उतार-चढ़ाव से फसलों को भी भारी नुकसान सामने आ रहा है। पंजाब से लगते श्रीगंगानगर जिले में पड़ी तेज सर्दी व धूप नहीं निकलने से अगेती सब्जियांचपेट में आ गईं। अगेती बुवाई की गई गोभी की फसल में उत्पादन हुआ है। वहीं कद्दू व तोरई में भी नुकसान हुआ है। किसान सुग्रीव ने बताया की चपन टिंडा की सब्जी की फसल को सर्दी से बचाने के लिए लकड़ी का सहारा लेकर उसके ऊपर घास-फूंस से ढककर बचाव का तरीका निकाला है। वहीं कृषि अधिकारी सब्जियों की फसल में ज्यादा नुकसान की बात कह रहे हैं। आलू व मटर की फसल में भी सर्दी से ज्यादा नुकसान हुआ है।
महाकुंभ 2025 : हर घर जल गांव बसाएगी योगी सरकार, 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में शुरू हुई तैयारी
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
तटरक्षक बल ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया, दो ट्रॉलर किए जब्त, दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका
Daily Horoscope