ग़ाज़ियाबाद।मुरादनगर इलाके में एक स्क्रेप व्यापारी के यहाँ हुई चालीस लाख
रुपए की लूट का ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने खुलासा किया है।खुलासे के बाद कई चौकाने वाले
चीज़ सामने आई है। हांलाकि पुलिस के हाथ लूटी गई रकम में से केवल तीस हज़ार रुपए ही
लगे है लेकिन पुलिस का दावा है कि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है
उनकी गिरफ्तारी के बाद ही लूटी गई तमाम चीज़ बरामद की जा सकेंगी।ज़िले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के
खिलाफ तो पुलिस ने कई खुलासे किए होंगे लेकिन मुरादनगर लूट में पकड़े गए आरोपियों
का लूट करने का तरीका दूसरे मुजरिमों से एक दम अलग है क्योंकि ये अपराधी सिर्फ
चांदनी रात में ही लूट की घटना को अंजाम देते थे। साथ ही ऐसे परिवार को अपना
निशाना बनाते थे जिस घर में ज़्यादा से ज़्यादा सोना लूट जा सकें।
आम जनता
को अन्धविश्वास पर भरोसा करते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन अपराध की दुनिया में
भी अंधविश्वास अपनी जड़े जमाए हुए है।मीडिया सूत्रों से ये भी पता चला है कि ये
गैंग लूटी गई रकम में से सौ, दो सौ
रुपए शगुन के रूप में भी देता था। बहरहाल पुलिस इस लूट का खुलासा कर खुद ही अपनी पीठ थप थापा रही हो लेकिन
सच्चाई यही है कि अभी भी इस गैंग के आधे से ज़्यादा लोग अभी फरार चल रहे है जिनको
पुलिस पकड़ने में अभी नाकाम नज़र आ रही है।
टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope