फतेहाबाद। शहर थाना में लोहडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियो भी सम्मलित हुए। कार्यक्रम में महिला पुलिस की ओर से लोहड़ी जलाकर पर्व मनाया गया। जिसमे शहर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की ओर से थाने को सजाया गया और लोहडी के त्यौहार को मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने सबोंधित करते हुये कहा कि आपसी भाईचारा बना रहे और पुलिस और आमजन के साथ मित्रत्रा बनी रहे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope