अम्बाला। लोहड़ी का पर्व देश भर में शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरी श्रद्धा और गर्मजोशी के साथ लोगों ने मूंगफली और रेवड़ी बांटकर जगह जगह लोहड़ी मनाई। अंबाला में जगह जगह लोगों ने एक जगह इकठ्ठा होकर लोहड़ी से पहले लकड़ी इकठ्ठी की और आग के हवाले किया। अंबाला पंजाब की सीमा से सटा है और यहां लोहड़ी धूमधाम से भी मनाई जाती है। कुमारी रुक्मणि देवी मेमोरियल हाॅल में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बिना किसी तड़क भड़क के लोहड़ी का पर्व मनाया। सभी ने आग जलाकर उसमें शगुन के रूप में लोहड़ी से जुड़ी चीजें डाली और अपने ढंग से लोहड़ी पर्व मनाया। [@ Punjab election 2017- नशे के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़]
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope