अलवर। आबकारी पुलिस ने महुआ चैक पोस्ट पर चंडीगढ़ से गुजरात की ओर जा रहे अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। इसमें 40 लाख रुपए कीमत की शराब भरी हुई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आबकारी पुलिस के उप निरीक्षक पी.आर. मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक महुआ चैक पोस्ट की तरफ आ रहा है। इसमें अवैध शराब भरी हुई है। इस पर टीम गठित की गई और महुआ चैक पोस्ट पर जब ट्रक पहुंचा तो पुलिस ने तलाशी में पाया कि ट्रक में ऊपर कचरे के बोरे रखे हुए है, वहीं नीचे एक ब्रांड की अंग्रेजी शराब भरी थी। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि, चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा के तावडू निवासी इकबाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब की कीमत 40 लाख रुपए बताई है। वहीं बताया गया कि शराब आंध्रप्रदेश की है जो कि चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope