नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा
के सेक्टर 119 में रीयल स्टेट की सबसे नामी कम्पनी आम्रपाली के प्रोजेक्ट
आम्रपाली प्लेटिनम में मंगलवार को एक बडा हादसा होते-होते टल गया। यहां तीन बच्चे
और एक शख्स लिफ्ट में सवार होकर 10 वी
मंजिल पर जा रहे थे तभी अचानक लिफ्ट फ्री हो गयी और तेजी से नीचे गिरने लगी। लिफ्ट
में सवार बच्चे और शख्स बुरी तरह घबरा गये और चीखने लगे लेकिन तभी लिफ्ट एक जोरदार
झटके के साथ तीसरी मंजिल पर आकर रुक गई।
लिफ्ट के टूटने से दस मंजिल
से गिर कर चार जाने बाल-बाल बच गई। नामी बिल्डर के प्रोजेक्ट में लिफ्टों की
मेंटिनेश को नजर-अंदाज कर लोगों की जान जोंखिम में डाली जा रही है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope