सिरसा। आईएमए हाउस में आईएमए व पीपीए की संयुक्त जरनल बॉडी बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गुलाब सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. गुलाब को यह अवॉर्ड उन्हें चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ खेल व समाजसेवा क्षेत्र में योगदान देने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर पीपीए के महासचिव डॉ. पंकज गर्ग ने डॉ. गुलाब के सम्मान में कहा कि डॉ. गुलाब एक छोटे से गांव में छोटे से स्कूल में पढक़र अपनी मेहनत के जरिये इस मुकाम पर पहुंचे हैं, जिससे चिकित्सा क्षेत्र खुद पर गर्व महसूस करता है। डॉ. गुलाब ने शिक्षा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर डिग्रियां हासिल कीं और उसके बाद सरकारी नौकरी की। पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के निजी चिकित्सक रहने के साथ-साथ डॉ. गुलाब ने इंदिरा गांधी व दूसरे पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दीं। डॉ. गुलाब ने इस सम्मान के लिए आईएमए व पीपीए का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि चिकित्सकों को आम समाज से ऊपर उठकर काम करना चाहिए, ताकि वह सामाजिक कार्यों के साथ साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा भी कर सके। [@ Punjab election- क्या बादल को सत्ता तक ले जाएगी उनकी संवारी हुई विरासत]
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope