टोंक। विधायक अजीतसिंह मेहता अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद शनिवार की सुबह सआदत हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उनके साथ प्रधान जगदीश गुर्जर एवं भाजपा टोंक शहर मण्डल उपाध्यक्ष प्रभु बाडोलिया भी थे। विधायक के अस्पताल पहुंचते ही अस्पतालकर्मियों में हडकंप मच गया। तुरन्त ही प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. जे.पी. सालोदिया सहित अन्य डॉक्टर भी अस्पताल पहुंच गए। विधायक ने सर्जिकल वार्ड में भर्ती रोगियों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक ने मरीजों से बातचीत में धूम्रपान नहीं किए जाने की भी सलाह दी। वहीं, अस्पताल प्रबंधन को भी इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। छत पर लटक रहे जालों को देखकर विधायक ने पीएमओ को लताड़ लगाते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वच्छता अभियान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि अस्पताल में सफाई को सिर्फ अभियान नहीं बल्कि, रुटीन का कार्यक्रम बनाएं। इस दौरान पुलिस जवाबदेह समिति के अध्यक्ष मनीष तोषनीवाल, जयनारायण वर्मा, गोपाल चौधरी, शिवचरण विजय आदि मौजूद थे।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था : बजरंग पुनिया
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope