करनाल। हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के 350वें
प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नई अनाज मंडी करनाल में आयोजित चढ़दी कलां
राज्य स्तरीय समागम में सिख गुरूओं के गौरवमय इतिहास को प्रदर्शित करने
वाली लगाई गई विशाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि इस प्रकार के
कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को गुरूओं के बलिदान की गौरवगाथा के बारे में
जानकारी मिलती है और उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा होती है।
विशाल
प्रदर्शनी सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा सिख गुरूओं की
गौरवगाथा को प्रदर्शित करने के लिए लगाई गई। इसमें लगभग 100 ग्लो साईन और
फ्लैक्स बोर्डो के माध्यम से समागम में पहुंचे श्रद्धालुओं को सिख इतिहास
से परिचित करवाया गया। इसके अतिरिक्त तख्त श्री केशगढ़ साहिब, श्री
आनंदपुर साहिब द्वारा सिख इतिहास को सुसज्जित वाहन में प्रदर्शित किया
गया, जिसमें श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज द्वारा मानवता की रक्षा के
लिए प्रयोग किये गए शस्त्रों को दिखाया गया। इनमें गुरू गोबिन्द सिंह जी
महाराज के कृपाण,तलवार,छोटी कृपाण , लकड़ी का बर्छा, लोहे का तीर, भाला,
पांच तीर के साथ-साथ गुरू जी के केश, दस्तार, कंघा, चोला तथा गुरू जी द्वारा
हस्त लिखित पोथी को भी दर्शाया गया। वाहन में नौवें गुरू श्री गुरू तेग
बहादुर साहिब जी की कृपाण और छठे गुरू श्री गुरू हर गोबिन्द साहिब जी
महाराज के तेगा तथा कोड़ा को भी दर्शाया गया। सिख इतिहास से संबंधित अहम
पहलू भी वीडियो के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर दिखाये गए। वीडियो वैन में
चार साहिब जादे, राईज ऑफ बाबा बंदा सिंह बहादुर तथा सिख इतिहास को दर्शाने
वाली अन्य फिल्मों का प्रसारण किया गया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित उपरोक्त
सभी व्यवस्थाएं समागम में पहुंचे श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही
थी। मुख्यमंत्री
ने समागम स्थल पर लगाए गए लंगर में सादगी से संगत के साथ के बैठकर प्रसाद
ग्रहण किया और लंगर में अपनी सेवा भी दी। इसके बाद रक्तदान शिविर में
पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सीपीएस सरदार बख्शीश
सिंह विर्क, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड, एसपी
जश्रदीप सिंह रंधावा सहित जिला के अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope