उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की और से आयोजित सात दिवसीय विधिक सेवा कार्यक्रम में मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र विद्या भवन बडगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। बडगांव स्थित आंगनवाडी केन्द्र में साक्षरता शिविर में पूर्णकालिक सचिव, लोकेश कुमार शर्मा ने बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, भरण पोषण संबंधी कानून, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट संबंधी कानून की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को बताते हुये दैनिक जीवन में कानूनी ज्ञान की आवश्यकता बताई।
केन्द्रीय कारागृह में विचाराधीन बंदियों को बताया कि यदि किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है, अथवा अपील करने के लिये अधिवक्ता की आवश्यकता है तो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नि:शुल्क अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम नियमित रूप से केन्द्रीय कारागृह में अपनी सेवाएं सुचारू रूप से दे रही है। लोक अदालत, मध्यस्थता की जानकारी देते हुये बंदियों को राजीनामा योग्य प्रकरण लोक अदालत में निस्तारित करवाने का भी आह्वान किया। विधिक सेवा सप्ताह के कार्यक्रम के अनुसरण में मोबाईल वेन के माध्यम से पैरालीगल वॉलिन्टियर एवं विधिक जागरूकता टीमों द्वारा वल्लभनगर एवं कुराबड तहसील क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये तथा आमजन को पम्पलेट बांटकर कानून की सामान्य जानकारी दी।
यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा
कर रहा बेटा, पढ़ें
क्या है माजरा
यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या
फलसफ़ा है तलाक़ का
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope