जयपुर । जल्द ही गुलाबी नगर की मेट्रो देश की पहली ऐसी मेट्रो बनने जा रही है, जहां स्टेशन सिर्फ एलईडी से सजा होगा। इसकी तैयारी की जा रही है और जल्द यहां 1000 लाइट्स सिर्फ एलईडी लगाई जाएंगी। इसके लिए जेएमआरसी के एंड एस कार्यालय ने न्यू सांगानेर रोड स्थित विवेक विहार मेट्रो स्टेशन को चुना है। कार्य के लिए टेंडर निकाले गए हैं, जो 9 दिसंबर को खुलेंगे। इसकी कॉस्ट करीब 14 लाख रुपए रखी गई है। इससे पहले श्याम नगर मेट्रो स्टेशन को सिर्फ महिला स्टाफ के लिए रिजर्व किया गया था। आज वह देश-दुनिया का एक मात्र महिला शक्ति स्टेशन हैं, जहां ऊपर के पद से अंतिम पद तक सभी स्टाफ महिला है।
8 लाख रुपए की बिजली हर साल बचेगी:
विवेकविहार के एलईडी युक्त स्टेशन बनने के बाद यहां करीब 8 लाख रुपए की बिजली हर साल बचाई जा सकेगी। यहां वर्तमान में ऊपर से लेकर नीचे तक करीब 1000 लाइट्स लगी हैं, जिसमें ट्यूब लाइट, सीएफएल, हैलोजन और बल्ब शामिल हैं। इनके स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी। इससे बिजली की खपत कम होगी और रोशन ज्यादा मिलेगी। इसके लिए किसी फिटिंग को तोड़ा या हटाया नहीं जाएगा। जहां पुरानी लाइट्स हैं, उन्हीं स्थानों पर एलईडी लाइट्स को उसी रूप में फिट कर दिया जाएगा। इससे अतिरिक्त खर्चा नहीं होगा। एंड एस डायरेक्टर ने दावा किया है, कि ऐसा मेट्रो स्टेशन देश में कहीं और नहीं है। विवेक विहार के बाद फेज-2 बी के लिए बनने वाले अंडरग्राउंड स्टेशन छोटी बड़ी चौपड़ पर भी सिर्फ एलईडी लाइट्स लगाने की योजना है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope