भिवानी। शहर में नकली बीज की बिक्री की सूचना के बाद उद्यान विभाग की ओर से मंगलवार को बीच जांच अभियान शुरू किया गया। इसके तहत टीम ने दुकानों से बीजों के नमूने लेने शुरू कर दिए। जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि इन दिनों जिले में सब्जी बीजों की बिक्री जोरों पर है। जिसके तहत विभाग को दादरी व भिवानी शहर में बीज विक्रेताओं की अेार से नकली बीज बेचने की शिकायतें मिली थी। इसके तहत कार्रवाई करते हुए बीज विक्रेताओं की दुकानों से 18 नमूने भरकर सैंपल सिरसा भेजे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिले के किसानों को असली बीज उपलब्ध करवाने के लिए विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बीज विक्रेताओं से किसानों को असली बीज देना सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही नकली बीज बेचते हुए पाए जाने पर बीज विक्रेता के खिलाफ सीड एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope