• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू, पब्लिक डीलिंग विभागों पर रहेगी विजिलेंस की नजर

Launched campaigns against corruption, public dealing departments will monitor the vigilance - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से राज्य चौकसी ब्यूरो गुरुग्राम ने भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक करने तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगे हाथों पकडऩे की मुहिम तेज व ज्यादा धारदार करने का निर्णय लिया है। पहले से प्राप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर ब्यूरो द्वारा ऐसे पब्लिक डीलिंग के विभागों की पहचान की गई है जिन पर ब्यूरो ज्यादा निगरानी रखेगा। इस संबंध में आज ब्यूरो के नवनियुक्त विशेष निदेशक डा. बी के सिन्हा ने अपने सैक्टर-47 स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अपनाई गई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का पता लगाने व उसकी रोकथाम के लिये बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस अभियान के तहत भ्रष्टाचार रोकथाम के लिये चौकसी विभाग ने गावों व शहरों में सेमिनार, सामुहिक विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। इस बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा कि वे किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को काम के एवज में रिश्वत देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें क्योंकि रिश्वत देना भी अपराध है। उन्होंने कहा कि सर्तकता विभाग अन्य विभागों से तालमेल करके यह कोशिश करेगा कि सरकारी कर्मचारी अपने काम में और पारदर्शिता लायें। इसके लिए सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी और सरकारी कार्यालयों को कागज मुक्त व इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से अपने कार्य निपटाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौकसी ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए आम जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे।

डा. सिन्हा ने आम जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाने के लिए इस दूरभाष नंबर पर वाट्स एप या ई-मेल के द्वारा सबूत जैसे कि फोटो, ऑडियो या वीडियो क्लीपिंग भेजें। डा. सिन्हा ने बताया कि रिश्वतखोरी को रोकने के लिए ब्यूरो द्वारा छापे मारे जाएंगे और इसमें पंचायती राज संस्थाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने पर जोर दिया जाएगा। इस मिशन के भाग के रूप् में ब्यूरो द्वारा हाल ही में फरीदाबाद जिला के गांव मुझेड़ी की सरपंच को अनुबंध कार्य को पूरा करने के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है और उससे राशि बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि ब्यूरो को विश्वास है कि अगर हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र भ्रष्टाचार मुक्त हो गया तो प्रदेश के बड़े हिस्से को लाभ होगा। इस लक्ष्य के तहत सरकार के विभागों जैसे पंचायती राज, नगर निगम, नगरपालिका, हुड्डा, अग्रिशमन, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व पब्लिक डीलिंग वाले अन्य विभागों की पहचान की गई है, जिन पर ब्यूरो का फोकस रहेगा। इस ब्यूरों के कार्यक्षेत्र में एक तरफ राज्य का सबसे विकसित हिस्सा गुरूग्राम है वहीं दूसरी तरफ सबसे ग्रामीण क्षेत्र नूंह भी है, इसलिये ब्यूरो अलग अलग क्षेत्रों के लिए रणनीति बना रहा है ताकि भ्रष्टाचार मुक्त मुहिम का क्रियान्वयन प्रभावी व कारगर ढ़ंग से हो सके।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]

यह भी पढ़े

Web Title-Launched campaigns against corruption, public dealing departments will monitor the vigilance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: launched campaigns against corruption, public dealing departments will monitor the vigilance, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, , hindi news, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved