नई दिल्ली। पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान
अपनी सीमा पर सैनिका की तैनाती बढा रहा है। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा
किया है कि आतंकवादी इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब लॉन्चिंग पैड में घूम रहे
हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारत की नजरों से बचने के लिए पाकिस्तान
रेंजर्स की ड्रेस में घूम रहे है। माना जाता है कि पाक में बैठा लश्कर
कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी बडे हमले के निर्देश दे रहा है।
नोमी की कॉल
इंटरसेप्ट करने पर इस साजिश का खुलासा हुआ है। नोमी 26/11 हमले के
मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सबसे करीबी लश्कर कमांडर माना जाता है। जबकि
कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बडे आतंकियों
के गु्रप को कर लीड रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दुजाना ने कश्मीर में हमले
करने के लिए आतंकियों के तीन गु्रप बनाए हैं, जिसमें से एक को महिला
कमांडर लीड कर रही है।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope