जयपुर। पुलिस ने बक्सावाला सांगानेर में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में भूमाफिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनीष अग्रवाल ने बताया कि रघु कॉम्पलेक्स स्कीम नंबर-10 अलवर निवासी परिवादी देवीसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने मनीष गौतम से वर्ष 2005 में एक लाख 26 हजार 668 रुपए में सांगानेर इलाके के बक्सावाला की देव विहार स्कीम में एक प्लॉट नंबर बी-39 खरीदा था। उसका आरोप है कि रामस्वरूप गौतम, मनीष गौतम व विवेक सूद ने धोखाधड़ी कर उससे रुपए ले लिए और प्लॉट का कब्जा नहीं दिया। आरोपियों ने काश्तकारों से 12 बीघा जमीन लेकर उसे 16 बीघा में विकसित कर उस पर देव विहार नाम से स्कीम काटकर पट्टे जारी कर दिए। इस स्कीम में उसका भी प्लॉट था। इस पर तत्कालीन जेडीए थाना जयपुर में मामला दर्ज कराया गया था।
वर्तमान में थाना सांगानेर सदर ने मामले में कर आरोपी रामस्वरूप (75) पुत्र मूलचंद जाति ब्राह्मण निवासी गांव मलवास थाना नांगल राजावतान जिला दौसा हाल किरायेदार सेक्टर-6 प्रताप नगर सांगानेर को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य आरोपियों मनीष गौतम व विवेक सूद की तलाश की जा रही है।
पूछताछ में पता चला है कि थाना सांगानेर सदर में इस भूमाफिया ने देव विहार सी, श्रीराम विहार, देव विहार, कृषि नगर द्वितीय, गौमती नगर, कृष्णा कुन्ज आदि कई योजनाओं में जमीन ही नहीं खरीदी और पट्टे काट दिए। कई योजनाओं मे कम जमीन खरीद कर ज्यादा पट्टे काटकर धोखाधड़ी की है। आरोपी के खिलाफ ऐसे करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope