पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिखने पर उनके परिवार ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने का फैसला किया है। यहां उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा। लालू प्रसाद यादव फिलहाल पटना के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लालू यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती के साथ-साथ एयर एंबुलेंस में एक्सपर्ट मेडिकल टीम और क्रू मेंबर के सदस्य भी मौजूद होंगे।
लालू यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। वह हाल ही में पटना लौटे थे।
रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी। वह ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।
इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
--आईएएनएस
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope