• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नौरंगपुर में एक्सएआरआई मैनेजमेंट स्कूल की आधारशिला रखी

Laid the foundation stone of the school management in Naurngpur XLRI - Jhajjar News in Hindi

झज्जर। शिक्षा हमें वास्तविक जीवन दर्शन सिखाती है और कौशल अपने क्षेत्र में पारंगत बनाता है। विद्यार्थी को कौशल के साथ जीवन दर्शन सीखना चाहिए। शिक्षा कभी भी किसी पुस्तक पर हमें बाधंती नहीं है बल्कि निरंतर आगे बढऩे को को प्रेरित करती है। यह विचार हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने दिया। वे सोमवार को नौरंगपुर गांव में एक्सएलआरआई मैनेजमेंट स्कूल के एनसीआर कैंपस का शिलान्यास के मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को एजुकेशन हब बनाने के लिए सरकार दूरदर्शिता के साथ काम कर रही है। अच्छी शिक्षा के लिए जहाँ हर जिले में यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज खोल रही है वही ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतें पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ सटे झज्जर क्षेत्र में तेजी से गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों का आगमन हो रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में इस शिक्षा को शिक्षा हब के रूप में भी खास पहचान मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय दर्शन में शिक्षा हमे मुक्ति की तरफ ले जाती है। हर अच्छी पुस्तक और पढऩे के लिए प्रोत्साहित करती हैं। पठन से ही विवेकशीलता आती है। मन, शरीर और बुद्धि की विवेचना करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान के लिए अध्ययन आवश्यक है,।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का ज्ञान का सीधा संबंध आत्मा से है। आत्मा तभी प्रसन्न होती है,जब दूसरे की आत्मा प्रसन्न कर सके। इसी संदर्भ को बिजनेस स्कूल से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से ज्ञान पाने वाले विद्यार्थी इस महत्व को समझें तभी शिक्षा की सार्थकता होगी। संस्थान का उद्देश्य भी सफल होगा। इससे पूर्व कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ का संस्थान प्रबंधन की ओर से जोरदार अभिनंद किया गया। इस मौके पर हिपा के निदेशक प्रसन्न कुमार, बिशप अनिल कोटो, फादर जार्ज फर्नाडेस, फादर अब्राहम, एस.डी.एम. पदीप कौशिक, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, फादर जैरी, जिप उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, जिला पार्षद हरेंद सिलाना, सीमा दहिया व सुनीता धनखड़ सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

[@ बादल बहू की धमकी- इशारा किया तो जिंदा नहीं रहेंगे ‘आप’ नेता]

यह भी पढ़े

Web Title-Laid the foundation stone of the school management in Naurngpur XLRI
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: laid the foundation stone of the school management in naurngpur xlri, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhajjar news, jhajjar news in hindi, real time jhajjar city news, real time news, jhajjar news khas khabar, jhajjar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved