कोटा। डोडा-पोस्त की गाड़ी पास कराने की एवज में 15 लाख रुपए की घूस मांगने के आरोपी मोडक़ थाने के तत्कालीन थानाधिकारी जोधाराम गुर्जर को एसीबी ने कोटा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने रिश्वत के आरोपी जोधाराम गुर्जर को 6 दिसंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए।
मामला जोधाराम गुर्जर के मोडक़ थाने में पोस्टिंग के दौरान का है। लगभग एक साल पहले मोडक़ में थानाधिकारी रहते हुए जोधाराम गुर्जर ने डोडा-पोस्त की गाड़ी पास करने के एवज में 15 लाख की घूस मांगी थी। जोधाराम के कहने पर पांच लाख रुपए की रकम कोटा के महावीर नगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में दलाल विनोद पारेता को लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा था। जोधाराम इस मामले में लंबे समय से फरार था। पिछले माह ही पुलिस मुख्यालय द्वारा उसे निलंबित कर उसके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दिए जाने के बाद सोमवार को उसने चित्तौड एसीबी के समक्ष सरेंडर किया था।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे संसद में बोलेंगे
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope