जयपुर। राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बुधवार को शिक्षा संकुल में पदभार ग्रहण किया। माहेश्वरी को हाल ही में हुए राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है। बुधवार को माहेश्वरी ने पारम्परिक रूप से पूजा-अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर माहेश्वरी ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य को और बेहतरीन बनाएंगी। माहेश्वरी ने कहा कि राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। राज्य को उच्च शिक्षा के हब के रूप में तैयार किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नोटबंदी के कारण मंदिर में करनी पड़ी शादी, SEE PHOTOS
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope