• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गढ़ी केसरी में केबल संचालक की गोलीबारी में मौत

Killed in firing by cable operators in Garhi Kesari - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। गांव गढ़ी केसरी में हुई गोलीबारी में केबल संचालक सहित दो युवको की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों में से भी एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की सूचना के बाद डीएसपी ओमप्रकाश, गन्नौर थाना प्रभारी कंवल सिंह, सीआईए प्रभारी इंदीवर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। मृतक केबल संचालक पवन के भार्ई रामरूप व उसके साथी गांव लड़सौली निवासी बीरा की पहले ही गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी केसरी निवासी पवन त्यागी गांव में कई साल से केबल संचालक है। गढ़ी केसरी गांव के राजकीय स्कूल के पास उसने अपना कार्यालय बना रखा है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे पवन अपने कार्यालय पर बैठा काम कर रहा था। इसी दौरान चार युवक आई-20 कार सवार उसके पास पहुंचे। उसे किसी काम के बहाने से युवकों ने उसे कार्र्यालय से बाहर बुला लिया। उसके बाद पवन उनके साथ गांव की तरफ जाने लगा। जब वह कुछ कदम ही चला था कि अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोली बारी में पवन व दूसरे पक्ष से जींद के गांव जुलाना का रहने वाला प्रदीप घायल हो गए। गोली लगने के बाद प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पवन गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। गोली बारी के बाद कार में सवार होकर युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पवन के परिजनों को दी तो परिजन उसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हमलावरों में शामिल मृतक
गोली बारी में पवन व दूसरे पक्ष से जींद के गांव जुलाना का रहने वाला प्रदीप घायल हो गए। प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली बारी के बाद कार में सवार होकर युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक प्रदीप ही उनकी हमलावरों की गाड़ी का चालक हो। इस कारण वे कार छोड़कर भागे है।
जांच के बाद ही पता चलेगा : डीएसपी
डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गढ़ी केसरी में गोली चलने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो दो युवकों को गोली लगने मौत हो गई है। एक युवक हमलावर पक्ष का शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]

यह भी पढ़े

Web Title-Killed in firing by cable operators in Garhi Kesari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: killed in firing by cable operators in garhi kesari in sonipat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved