अजमेर। पुलिस लाइन में दंगाइयों का जमावड़ा देखा गया , पुलिस पर पथराव और घायल होते लोग दिखाई दिए, यही नहीं गृह मंत्री के पुत्र का अपहरण भी किया गया। खास बात यह है कि सब एडीजी एटीएस और एसओजी उमेश मिश्रा के सामने हो रहा था । [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
एडीजी उमेश मिश्रा ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन अजमेर पुलिस लाइन का निरिक्षण किया । वही निरीक्षण में अजमेर पुलिस के कार्यों की सरहना की। इस दौरान पहले अधिकारियों की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया, जिसमें अजमेर जिले के एसपी नितिनदीप भी मौजूद रहे।
निरक्षण के बाद पुलिस का मॉकड्रिल किया गया जिसमें अजमेर पुलिस ने दंगाइयों से निबटने के लिए मिली विशेष पोशाक में दंगों से निबटने की अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसके लिए पुलिस लाइन में बाकायदा दंगों का माहौल बनाया गया । एक तरफ नारे लगाती और पथराव करती लोगों की भीड़ थी तो दूसरी तरफ उनसे निबटने के लिए तैनात पुलिस । दोनों के बीच में टकराव के नजारे किसी दंगे के हालातों से कम नहीं थे यही नहीं , इस दौरान हथियार बंद अपराधी से किडनैप हुए पीड़ित को किस तरह से निकला जाये इसकी तैयारी की गई ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope