अमरीष मनीष शुक्ला । इलाहाबाद में लुटेरों के एक गैंग ने लूट का बहुत ही शातिर तरीका अपनाया हुआ था ।
लुटेरों की पूरी गैंग सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की हूबहू नकल करती थी। गैंग के हर
सदस्य को अलग अलग किरदार दिये गये थे । मसलन सिपाही, क्लर्क, अधिकारी, ड्राइवर यानी
सबकुछ पूरी प्लानिंग से हो रहा था । यह मुंबई तक इस खतरनाक गिरोह को संचालित कर
रहे थे । सेल्स टैक्स के नाम का ज्यादा तर ट्रक चालक घबरा जाते और लूट का शिकार
बनते। लेकिन एक चेकिंग के दौरान क्राइम
ब्रांच की टीम से आमना-सामना हो गया। पहली नजर में तो क्राइम ब्रांच की टीम भी
धोखा खा गई । लेकिन बातचीत के तरीके ने लुटेरों को धोखा दे दिया । पुलिस के हत्थे
चढ़े ये लुटेरे में सभी प्रतापगढ़ इलाके के हैं ।
नेशनल हाईवे पर माल वाहक बड़े वाहन ही इनका
प्रमुख शिकार होते थे पैसों के साथ यह ट्रक से माल भी लूट लेते थे । लूटे गये
माल को बेंचने के लिए गिरोह ने इलाहाबाद की मुंडेरा मंडी में जाल बिछा रखा था।
रातों-रात यहां माल उतरता और खपा दिया जाता । सस्ता माल पाकर व्यापारी भी इसे
हाथों हाथ लेते थे । बिना किसी अड़चन के लुटेरों का यहा धंधा फल फूल रहा था । लेकिन
गैंग के तीन सदस्यों ने गलती कर दी । उन तीनों ने फर्जी चेकिंग कर जेब ज्यादा गरम
करनी चाही और ज्यादा चालाकी ही उनके गले की फांस बन गई ।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
नड्डा करेंगे राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक, विधान सभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
केजरीवाल के खिलाफ नहीं है जांच : सीबीआई
G20 के दौरान बाइडेन की मेजबानी के लिए ब्लिंकन ने जयशंकर को दिया धन्यवाद
Daily Horoscope