मुंबई। महात्मा गांधी का गोल फेम वाला चश्मा व चरखा चलाते बापू की तस्वीरें
आयकॉनिक पहचान रखती हैं व खादी ग्रामोद्योग की ओर से जारी किए जाने वाले
सालाना कैलेंडर और डायरियों पर हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर
छपती रही हैं लेकिन, इस बार कैलेंडर और डायरी से उनकी तस्वीर गायब है और
उसकी पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो ने ले ली है।
खादी ग्रामोद्योग आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की पुष्टि
की। [@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]
आयोग के ज्यादातर कर्मचारी और अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब कैलेंडर
के कवर पर गांधी जी की चरखा चलाने वाली तस्वीर की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी
की तस्वीर दिखी। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी चरखा चलाते दिख रहे हैं।
आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा, यह हैरान होने जैसी बात नहीं
है और पहले भी ऎसा होता रहा है।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope