• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केसरी दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

Kesari wrestlers shown - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। 21वॉ महिला भारत केसरी दंगल का आयोजन गांधी पार्क में किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. दिगम्बर सिंह बीसूका उपाध्यक्ष द्वारा दंगल का फीता काट उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिवसिंह भोंट मेयर नगरनिगम ने की समारोह के विशिष्ठ अतिथि बैंक ऑफ बडौदा के चीफ मैनेजर जी.पी. शर्मा, सुमित चैधरी, अनुराग गर्ग, डॉ. मोहकम सिंह, गिरदावर एम.एस. वैनीवाल थे। अतिथियों का स्वागत महारानी किशोरी बालिका व्यायाम शाला के अध्यक्ष मोहन बल्लभ शर्मा, मानसिंह रेंजर डायरेक्टर महारानी किशोरी बालिका व्यायाम शाला एवं स्वागत अध्यक्ष अजय सिंह प्रेमी द्वारा किया गया। जिले के बुजुर्ग एवं खरीफा पहलवानों का स्वागत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। जिनमें पून्नी गुप्ता पहलवान थैरावर, लक्ष्मन गूर्जर गिरदावर डीग, वीरा पहलवान डीग, रामेश्वर पहलवान एसबीबीजे बैंक भरतपुर, लाला पहलवान अजान, भोला पहलवान डिडवारी, भूपेन्द्र पहलवान थैरावर, रामवीर पहलवान, रघुवीर सिंह पहलवान उसरानी आदि का स्वागत एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। भारत केसरी में निम्नलिखित मुकाबले हुए जिसमें इन्टरनेशनल महिला पहलवान दीक्षा तोमर मेरठ ने अंजलि फोगट को हराया, रीतिका तोमर ने रजनी भिवानी को हराया, निशा भिवानी ने शवनम ढांणी फोगाट को पोइन्टों के आधार पर हराया, पिंकी रानी मेरठ ने लक्ष्मी भिवानी को सिशक्त दी। प्रीति झुन्झुनूॅ ने सूरजमुखी भिवानी को अंकों के आधार पर हराया। प्रियंका भिवानी ने पूनम हिसार को अंकों के आधार पर हराया। निशा भिवानी ने ववीता भरतपुर को सलौनी रावल कोटा ने नीलम कोटा को हराया।
इसी प्रकार राजस्थान केसरी के मुकाबलों में मुस्कान कोटा ने खुशी को चित्त कर हराया, प्रीति झुन्झूनूॅ ने पूजा कोटा को वाई फाल करके हराया, अंजना रावल कोटा ने बवीता भरतपुर को हराया, सलोनी अग्रवाल ने नीलम रावल कोटा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस महिला कुश्ती दंगल के निर्णायकों की भूमिका सीनियर शारीरिक शिक्षक मानसिंह, गंगासिंह गूर्जर, तेजेन्द्र सिंह, लाला पहलवान, अर्जुन पहलवान, भूरी सिंह व्यायाम शाला, टिंकू खान पीटीआई सिनसिनी, भगवानसिंह पीटीआई मलाह, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी बॉक्सिंग कोच, सत्यप्रकाश लुहाच खेल अधिकारी भरतपुर, डॉ. रमेश इन्दौलिया आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दंगल की व्यवस्थाओं में सतवीर सिंह डिडवारी, प्रहलान पहलवान, अनूप बराखुर, मदनलाल लुधवाडा, जगदीश ठेकेदार आदि मौजूद थे। दंगल का संचालन महारानी किशोरी बालिका व्यायाम शाला एवं महिला कुश्ती दंगल के सचिव यदुवीर सिंह सिनसिनी ने किया।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

यह भी पढ़े

Web Title-Kesari wrestlers shown
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kesari , wrestlers, shown, bhartpur, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved