नई दिल्ली। नजीब जंग के दिल्ली के उपराज्यपाल पद से गुरुवार को अचानक इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह राजनिवास जाकर उनसे मुलाकात की। जंग ने गुरुवार को केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। नजीब जंग का कार्यकाल पूरा होने में अभी करीब डेढ़ वर्ष बाकी थे। हालांकि इस्तीफा देने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। इस बीच दिल्ली के अगले लेफ्टिनेंट गवर्नर को लेकर चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 1969 बैच के आईएएस और पूर्व गृह सचवि अनिल बैजल दिल्ली के अगले उपराज्यपाल बनाए जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से बैजल कई बार गृह मंत्रालय के चक्कर लगा चुके हैं।
बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे। वह विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं। केंद्र सरकार इस संस्थान के कई सदस्यों को वरिष्ठ पदों पर नियुक्त करती रही है, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्र प्रमुख हैं। बैजल के अलावा दिल्ली के अगले एलजी के लिए दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी और पुदुच्चेरी की मौजूदा उपराज्यपाल किरन बेदा के नाम की भी चर्चा है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope