कौशाम्बी। जिले में मादक पदार्थो की बिक्री पर पुलिस प्राससन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है । कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर स्थित एक ढाबे में अफीम की बिक्री का धन्धा कई वर्षो से जोरो से चल रहा है ।इस ढाबा संचालक का ढाबा पहले गुलामी पुर में था वहाँ भी ढाबे में अफीम की खूब बिक्री की जाती थी बाद में पुलिस का दबाव पड़ने पर गुलामी पुर का ढाबा बन्द कर कल्यानपुर में खोल दिया गया और अब कल्यानपुर के इस ढाबे में अफीम की बिक्री की जा रही है ।
आरोप है कि स्थानीय पुलिस ढाबा संचालक से प्रत्येक महीना मोटी रकम वसूल करती है ।कई बार इस ढाबे में पुलिस की रेड पड़ चुकी है लेकिन जिले में मादक पदार्थो पर रोक नहीं लग प् रही है। इतना ही नहीं जिले में कच्ची शराब व भांग की दुकानों में गांजा खुलेआम बिकता है और पुलिस सिर्फ माहवारी वसूलती है। जिले के नागरिको ने जिला प्रसासन से इस धंधे पर रोक लगाने की मांग की है।
[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
US चुनाव: 235 साल, 15 उपराष्ट्रपति बने राष्ट्रपति, एक भी महिला नहीं, हैरिस बदलेंगी परंपरा
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा!
जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड : गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर सवालों का पहाड़, प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के घर पर छापेमारी
Daily Horoscope