• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कौल की डाक्टरों को दो टूक : तुरंत वापस लें हड़ताल, नेतागिरी के लिए हो रही स्ट्राईक

Kauls doctors bluntly: Take immediately strike back, getting leadership Strike - Mandi News in Hindi

मंडी(बीरबल शर्मा)। स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने डाक्टरों द्वारा प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से की जा रही दो घंटे की कलम छोड़ हड़ताल को नेतागिरी चमकाने की संज्ञा दी है तथा डाक्टरों से दो टूक कहा है कि वह इस हड़ताल को खत्म करें व मरीजों को परेशान न करें। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि कुछ लोग नेतागिरी करने के लिए पैन डाउन स्ट्राईक का सहारा ले रहे हैं। इन्होंने डाक्टरों को सख्त लहजे में कहा है कि हड़ताल छोडक़र तुरंत काम पर वापिस आओ, नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि हाईकोर्ट के आदेशों पर हड़ताल खत्म करनी पड़े। स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने आए कौल सिंह ने जोनल अस्पताल मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कौल सिंह ठाकुर ने सख्त लहजे में डाक्टरों द्वारा की जा रही पैन डाउन स्ट्राईक को अकारण बताया।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर है लेकिन डाक्टर अकारण ही पैन डाउन स्ट्राईक पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की सुरक्षा के लिए गैर जमानती कानून बना दिया गया है और अब इसे बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किया जाएगा। कौल सिंह ठाकुर के अनुसार विधानसभा से मंजूरी मिलते ही इस कानून को मूर्तरूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को यह सोचना चाहिए कि मरीज उनके लिए वीआईपी है न कि मरीजों को ऐसी हालत में छोडक़र पैन डाउन स्ट्राईक की जानी चाहिए।
कौल सिंह ठाकुर ने डाक्टरों से हड़ताल को समाप्त करके दोबारा से अपनी सेवाओं को जारी करने की अपील की है। कौल सिंह ठाकुर ने चेताया कि कहीं एचआरटीसी की तरह हाईकोर्ट से आदेश मिलने पर डाक्टरों को हड़ताल वापिस न लेनी पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नेतागिरी करने के लिए हड़ताल का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को डाक्टरों की स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ बैठक रखी गई है और यदि उनकी कोई आपति है तो वहीं इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से भी मिल सकते हैं।
मंत्री ने अस्पताल में लगाया झाडू
स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में 1 से 15 फरवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित सफाई अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और झाडू पकडक़र साफ सफाई की। इससे पहले उन्होंने नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्फाट और नर्सिंग स्टाफ सहित सभी कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर जो अभियान चलाया है वह सराहनीय है और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य संस्थान साफ सुथरे रहेंगे तो लोगों को अच्छा वातावरण मिलेगा और इससे बीमारियां भी कम होंगी।
आउटसोर्स पॉलिसी में लाने का दिया भरोसा
व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ जिला मंडी का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह से सर्कट हाउस मंडी में मिला तथा उन्हें मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। इसमें मुख्य मांग सभी व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने उन्हें आउटसोर्स पॉलिसी में लाने की मांग की जिसे कौल सिंह ने उचित ठहराते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इस पर गौर करेगी। कौल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से चर्चा करेंगे तथा साथ ही राज्य परियोजना अधिकारी से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी। व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष चंद्रशमेशर सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर जिला स्तर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ मांग कर रहा है कि प्रशिक्षकों को एक नीति के तहत लाया जाए। साथ ही वर्तमान समय में प्रदेश के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षक प्रशिक्षण पिछले चार सालों से दे रहे हैं। इसलिए व्यावसायिक प्रशिक्षण संघ जिला मंडी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द व्यावसायिक प्रशिक्षकों को एक ठोस नीति के तहत लाया जाए।

[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Kauls doctors bluntly: Take immediately strike back, getting leadership Strike
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: doctors, bluntly, take, immediately, strike, back, getting, leadership, kullu news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved