डूंगरपुर । जिले के चौरासी क्षेत्र के विधायक सुशील कटारा के राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आने पर भाजपाई ने अपने वागड़ के बेटे का पलक फावड़े बिछाकर कर स्वागत किया। प्रदेश के पीएचडी राज्यमंत्री सुशील कटारा जब मोतली मोड़ पहुंचे वहां लोगो ने कटारा का स्वागत किया। कटारा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले आए,। लोगों ने फूल मालाओं से कटारा को लाद दिया।
टारा जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक है और वहां से दो बार विधायक रहे है,कटारा पिताजी जीवराम कटारा भी भेरोसिंह सरकार में राज्यमंत्री के रूप सरकार में रहे थे ,कटारा का डूंगरपुर शहर से पुराना याराना है इसलिए बच्चे बड़े महिलाये अपने नेता के स्वागत के लिए रोड पर खड़े रहकर उनके स्वागत के लिए खड़े रहकर उनका स्वागत किया,कटारा ने अपने पहली बार राज्य मंत्री बनने पर बताया की मेरी प्राथमिकता सबसे पहले लोगो को पिने के लिए पानी मिले प्रदेश में कई जगह पिने के पानी समस्या है समस्या अधिक है और समय कम है फिर भी में सरकार के विश्वास के साथ हर कार्य को प्राथमिकता दे कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा और मुख्यमंत्री को क्षेत्र से मंत्रिमंडल में जगह भी धन्यवाद दिया।
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope