श्रीनगर। अलगाववादियों के शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के आह्वान को देखते
हुए प्रशासन ने गुरूवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर
दिया और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता मुहम्मद यासिन मलिक
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मीरवाइज से जुडे सूत्रों ने कहा कि उन्हें पुलिस ने बताया कि वह शहर के
निजीन स्थित आवास के बाहर नहीं जा सकते क्योंकि वह नजरबंद हैं। पुलिस टीम
यासीन मलिक के मैसूमा स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मलिक के समर्थकों के एक गुट ने मलिक की गिरफ्तारी का प्रतिरोध करने की
कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मलिक को श्रीनगर केंद्रीय जेल
भेज दिया गया है। दो हफ्ते पहले मलिक को जेल से रिहा किया गया था क्योंकि
उनकी बांह में फोडा हो गया था।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी शहर के हैदरपुरा आवास में अभी नजरबंद
हैं। प्रशासन ने पुराने श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद से एक विरोध रैली में
भाग लेने से रोकने के लिए अलगाववादियों पर यह कार्रवाई की है।
(आईएएनएस)
यह भी पढ़े :ट्रंप आलीशान कार में जाएंगे व्हाइट हाउस
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope