श्रीनगर। कश्मीर में पिछले दो माह से भी अधिक समय से जारी हिंसा व तनाव के
बीच प्रशासन ने शुक्रवार को श्रीनगर तथा कई इलाकों में कर्फ्यू व प्रतिबंध
लगा दिए। अलगावादियों की ओर से आहूत बंद का शुक्रवार को 70वां दिन है।
प्रशासन ने हालांकि यह नहीं बताया कि शुक्रवार को पूरी घाटी में कर्फ्यू
रहेगा या नहीं,पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पैदल यात्रियों
तथा वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं है।
अलगाववादियों ने शुक्रवार को ताजा साप्ताहिक विरोध कैलेंडर जारी किया जो
पहले की तुलना में अधिक उग्र है।
जम्मू क्षेत्र के राजौरी कस्बे में शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान संघर्ष होने के बाद फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया।
पुलिस ने कहा, ढील के दौरान उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के बाद राजौरी में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। राजौरी
जिले के पालमा गांव में ईद-उल-जुहा पर ऊंट की कुर्बानी देने वाले कुछ
मस्लिमों की हिंदुओं द्वारा की गई पिटाई के बाद बुधवार को राजौरी शहर में
कर्फ्यू लगा दिया गया था।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope