कानपुर। देश में हो रही लगातार प्रगति के पीछे यहां की युवा पीढ़ी है, जो नए-नए प्रयोग कर नये आयाम स्थापित कर रहें है। जनसंख्या की दृष्टि से भी युवाओं की संख्या आधे से अधिक है। ऐसे में यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवा ही रीढ़ की हड्डी हैं। [@ ...तो इसलिए यहां किसान अपनी ही तैयार फसलों को कर रहें है नष्ट]
यह कहना है आईएमए अध्यक्ष डा. प्रवीन कटियार का। डा. कटियार रोटरैक्ट कमेटी एवं रौटरैक्ट क्लब आँफ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान मे एक्सिस काँलेज रूमा मे “राष्ट्र के निर्माण मे युवाओं का योगदान “ विषय की परिचर्चा पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ है और युवा अपने देश को आगे ले जाने के लिए दिन रात नए-नए प्रयोग कर नए स्थापित कर रहें है। सच कहा जाय तो युवा ही देश के रीढ़ की हड्डी है। कार्यक्रम को दिशा प्रदान करते हुए रो. अंकित अग्रवाल ने बताया की देश कि कुल जनसंख्या में से 65 प्रतिशत से अधिक युवा है। यानी देश हित मे युवाओं कि भूमिका प्रमुख है।
इसके साथ ही यह भी परिचर्चा हुई कि आखिर आजादी के साठ साल के बाद भी आखिर भारत क्यों विकसित देशों की श्रेणी पर नहीं आ पाया जिस पर वक्ताओं ने अलग-अलग विचार रखे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रो. तरूण खन्ना, सुशील चक ,अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल जैन, राजीव अग्रवाल, वैभव खंडेलवाल, रत्नाकर शुक्ला, गुलनवाज लारी ,राघव प्रजापति ,अदिती पांडेय आदि मौजूद रहें।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope