कन्नौज में आज जिले के मेधाविओ को लैपटाप वितरण किये गये । कन्नौज के तिर्वामेडिकल कालेज के आडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद कन्नौज को तकरीबन 17 अरब रुपये की 796 परियोजनाओ की सौगात दी है । जनपद कन्नौज में आज माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने 624 मेधावीछात्र छात्राओ को लैपटाप दिये । इस दौरान जिले के 750 श्रमिको को साइकिले भी वितरण की गयी। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कैंसर कार्डियोलाजी हास्पिटल पैरामेडिकल कालेज आईटीआईकालेज समेत 668 महत्वपूर्ण परियोजनाओ का लोकार्पण किया । लगभग 8 अरब की लागत की128 परियोजनाओ का शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम के दौरान कन्नौज सांसद प्रतिनिधि नबाव सिंह यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे । [@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope