• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कादियान में इस बार होगा त्रिकोण मुकाबला

Kadian will this time compete triangle fight - Gurdaspur News in Hindi

गुरदासपुर। आम आदमी पार्टी की तरफ़ से बीते कल एलान की गयी उमीदवारो की लिस्ट में विधान सभा हल्का क़ादियन से किसान नेता कवलप्रीत सिंह को अपना उम्मीदवार एलान किया है। जबकि कवलप्रीत सिंह पहले अकाली दल में था और ब्लॉक समिति काहनूवान का चेयरमैन भी रहा लेकिन पिछले लंबे समय से किसानों की जत्थेबंदी पगड़ी संभाल जट्टा लहर के पंजाब के कन्वीनर के तौर पर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ मुहिम चल कर किसानो के हक़ के लिए संघर्ष छेड़े हुए है।

जिला गुरदासपुर का विधान सभा हल्का क़ादियां एक विशेस चुनावी मैदान है क्योंकि यह वह हल्का है यहाँ से राज्य सभा सांसद और पूर्व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा चुनाव लड़ते आ रहे है। वहीँ विधान सभा चुनाव 2012 में भी चुनाव के दुरान प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी चरणजीत कौर बाजवा कांग्रेस की उमीदवार थी और वह अकाली उमीदवार सेवा सिंह सेखवां को हरा कर विधयक चुनी गयी थी। वहीँ अकाली दल की बात करे तो उन्होंने भी अपना उमीदवार सेवा सिंह सेखवां को एलान दिया है और अब इस हलके में यहाँ अकाली दल और कांग्रेस का कड़ा मुक़ाबला होता था वह त्रिकोण मुक़ाबला बदल चूका है क्योंकि कभी सेवा सिंह के बेहद करीबी रहे कवलप्रीत सिंह काकी को आम आदमी पार्टी ने उमीदवार के तौर पर इस चुनावी दंगल में उतार दिया है वहीँ कवलप्रीत सिंह काकी की बात करे तो उनकी तरफ से 2013 से ही अकाली दल को अलविदा बोल पंजाब के किसानों के हक़ में पगड़ी संभल जट्टा लहर को अपनाया और पंजाब के कन्वीनर के तौर पर राज्य में बैठी अकाली -भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल खुल कर पंजाब के किसानों की हित की आवाज उठाई है।
आम आदमी पार्टी के उमीदवार कवलप्रीत सिंह का कहना है की उनके हल्का एक ऐसा हल्का है जिसमें जियादा गांव है और किसानों की वोट जियादा है और दोनों पार्टीयो कांग्रेस और अकाली दल ने कभी भी किसान का नहीं सोचा और आज पंजाब का किसान और उनके हलके का किसान भी उनके साथ है आप के साथ है इस लिए उनका कोई मुक़ाबला नहीं है ,वहीँ कवलप्रीत सिंह ने कहा की उन्होंने अकाली दल को इस लिए छोड़ा था क्योंकि वह अकाली दल नहीं एक प्राइवेट लिमिटेड कपनी बन कर रह चुकी है और वही वह दावा कर रहे है की उनकी इस चुनावी जंग में जीत पक्की है।

यह भी पढ़े : नोटबंदी का ऐसा असर देखा है क्या... देखिए तस्वीरें...
यह भी पढ़े : युवराज सिंह की शादी लीग थीम पर, जाने क्या होगा इस शादी में

यह भी पढ़े

Web Title-Kadian will this time compete triangle fight
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kadian will this time compete triangle fight, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurdaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved