• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ज्वंलत मुद्दों पर सटीक तथ्यों के साथ नजर आएंगे भाजपा प्रवक्ता

Jwnlt issues will be seen together on the exact facts BJP - Panchkula News in Hindi

पंचकुला। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से आमजन के मध्य पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। सरकार के सवा दो साल के कामकाज से लेकर ज्वलंत मुद्दों पर अब भाजपा के प्रवक्ता, सहप्रवक्ता सटीक तथ्यों के साथ विपक्षी के भ्रम प्रचार पर शिकंजा कसते नजर आएंगे। सोमवार को साढे पांच घंटे तक चली बैठक में बजट, जाट आरक्षण धरना समेत विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से मंथन करते हुए आगामी रणनीति तैयार की गई। सोमवार को सेक्टर दो पंचकुला स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग चेयरमैन राजीव जैन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रवक्ता, सह-प्रवक्ताओं से रूबरू होकर आगामी बजट सत्र, जाट आरक्षण धरना, विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर संजीदगी से केवल आम नागरिक के हित को अपनी प्राथमिकता में रखे हुए है। पूर्व सरकारों के लगातार घोटालों में बने रहने से राजनीतिक दलों की बिगडी छवि को भाजपा सुधार रही है। आज प्रत्येक वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। योजनाओं में पारदर्शिता, क्रियाकलाप में ईमानदारी तथा अफसरशाही को निर्धारित अवधि में योजनाओं को पूरा करने के निर्देश देकर भाजपा ने हरियाणा में योजनाबद्ध विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सवा दो वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा में पूर्व सरकारों के कार्यकाल के मुकाबले तेजी से योजनाएं न केवल धरातल पर उतारी गई हैं, अपितु उनका सीधा लाभ उपयुक्त व्यक्ति तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। सरकारी तंत्र के भ्रष्टाचार से लेकर कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली को सुधारने पर काम हो रहा है, जिसे हरियाणा के प्रत्येक कोने का शख्स महसूस भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विरोधी दल योजनाओं को गलत एंगल के साथ पेश करके सुर्खियों में बने रहने और नागरिकों को भ्रम में लाने की कोशिश करते हैं, इसे रोकने के लिए भाजपा प्रवक्ता, सह-प्रवक्ता सटीक तथ्यों के साथ उनका जवाब दें और जनता को महसूस कराएं कि सरकार की कार्यप्रणाली पूर्व सरकारों से बेहतर है, क्योंकि भाजपा सरकार की नीयत में खोट नहीं है। जबकि इससे पूर्व बैठक के शुरूआती सत्र में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरने पर चर्चा की। उन्होंने अंत्योदय योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर तथ्यों सहित जनता के बीच जाने का आह्वान किया। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं को वर्ग अनुसार सही दिशा में पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम पर भी प्रवक्ताओं के संशय दूर किए। हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन जवाहर यादव ने वर्तमान सरकार के कदमों के साथ-साथ पूर्व सरकारों की खामियों को भी विस्तार से बताने का सुझाव दिया, ताकि विरोधी राजनीतिक दलों को भी आइना दिखाया जा सके। इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, हरियाणा बीज विकास निगम चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज, भाजपा प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख सूरजपाल अम्मु समेत सभी प्रवक्ता, सहप्रवक्ताओं ने शिरकत की।

[@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Jwnlt issues will be seen together on the exact facts BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state bjp media department chairman rajiv jain, haryana news, haryana hindi news, finance minister capt abhimanyu, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved