टोंक। केन्द्र सरकार द्वारा पांच सौ एवं एक हजार रुपए के नोटों को बन्द किए जाने से बुधवार कोशहर में न केवल दुकानदारों बल्कि ग्राहको को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं एटीएम व बैंक बन्द होने से यह परेशानी और अधिक बढ़ गई। पेट्रोल पम्पों पर उपभोक्ताओं को पांच सौ या फिर एक हजार रुपए का पेट्रोल या डीजल डलवाना पड़ रहा है। टोंक शहर में बिजली के बिल जमा कराने आए उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। निगम ने 500 या 1000 का नोट लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं का बिल ही जमा नहीं किया। जबकि कई बिलों की बुधवार को जमा कराने की अन्तिम तारीख थी। नगर परिषद टोंक के पार्षद लियाकत अली कायमखानी भी बुधवार को टोंक स्थित विद्युत वितरण निगम कार्यालय में बिल जामा करने पहुंचे तो, वहां उनको भी इस समस्या से रू-ब-रू होना पड़ा। उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने साफ शब्दो में 500 या 1000 रुपए के नोट लेने से साफ मना कर दिया। इनका कहना था कि अन्तिम तारीख पांच दिन तक बढ़ा दी गई है लेकिन, इस मामले में कोई अधिकृत नोटिस चस्पां नहीं किया गया। आखिरकार बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस बुलानी पड़ी। अधिकारी भी कार्यालय छोड़ कर भाग गए। यही हाल टोंक में रेलवे की आरक्षण बुकिंग केन्द्र पर भी देखा गया। यहां रेलवे टिकट की बुकिंग निरस्त कराने आए लोगों के समक्ष खुले पैसे की समस्या आड़े आई।
यह भी पढ़े :पहले भी लग चुका है बडे नोटों पर प्रतिबंध
यह भी पढ़े :500-1000 के नोट बंद होने से चमका गोल्ड, 12 घंटे में 4 हजार रुपये तोला महंगा
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope